कोटा में 11 दिन से लापता छात्र पुलिस को हिमाचल में मिला

कोटा / कोटा में 11 दिन से  लापता छात्र पीयूष  हिमाचल कि  एक धर्मशाला में में मिला,  जवाहर नगर पुलिस एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने उसे दस्तयाब किया एसपी डॉक्टर अमृता दुहन ने  बताया कि  बुलंदशहर के दुर्गापुरम पन्नीनगर  निवासी 17 वर्षीय पीयुष तनाव में है  उसे पुलिस कोटा ला रही है,  बच्चें के हरिद्वार में होने की सूचना मिली थी जिसे टीम को भेजा गया था,  जहां फिर  सूचना मिली की छात्र हिमाचल की एक धर्मशाला में है,  वहां की लोकल पुलिस संपर्क किया गया,   कोटा पुलिस ने बच्च को संरक्षण में लिया गया,

Exit mobile version