संत श्री रविदास जी महाराज की जयंती के अवसर पर खाचरोद नगर की रविदास मंदिर स्थित प्रांगण से एक भव्य चल समारोह का

संत श्री रविदास जी महाराज की जयंती के अवसर पर खाचरोद नगर की रविदास मंदिर स्थित प्रांगण से एक भव्य चल समारोह का आयोजन किया गया प्रथम आरती कर डीजे ढोलबाजों के साथ में चल समारोह प्रारंभ हुआ जिसमें महिला एवं बालिकाएं अपने सर पर कलश रखकर यात्रा को सुशोभित कर रही थी जगह-जगह पर बाजी में विराजे संत श्री का श्रीफल एवं पुष्पमाला से पूजन अर्चन किया गया एवं जगह-जगह पर मंच लगाकर समाज जनों ने चल समारोह का स्वागत किया

Exit mobile version