‘युवाओं का स्वप्न महान हो भारत का पुनरुत्थान’

युवाओं के द्वारा अबकी बार 400 पार करेगी भाजपा - आनंद मिश्रा, प्रत्येक मंडल में 20-20 युवा चौपाल का होगा आयोजन

सिद्धार्थनगर. आज जिला मुख्यालय स्थित निरीक्षण भवन पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के क्षेत्रीय कार्य समिति सदस्य / जिला प्रवासी सिद्धार्थनगर आनंद मिश्रा का आगमन हुआ। उन्होंने कहा कि “जनपद सिद्धार्थनगर के प्रत्येक मंडलों में आज दिनांक 24 फरवरी से आगामी 5 मार्च तक 20-20 युवा चौपाल का आयोजन शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर किया जाना सुनिश्चित किया गया है। मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में युवाओं द्वारा बूथ स्तर पर प्रचार -प्रसार किया जायेगा। जिससे 2024 में फिर से मोदी सरकार बने। कार्यक्रम संयोजक विकास पाण्डेय ने बताया कि भाजपा के रीढ़ के रूप में कार्य करने वाली युवा मोर्चा ऊर्जा से लबरेज होकर प्रत्येक मंडलों में 20-20 युवा चौपाल को सुनिश्चित कराएगी और युवाओं के माध्यम से एक सशक्त सरकार नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में फिर से बनायेगी जिससे देश विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसरित हो और 2047 तक विकसित भारत का स्वप्न पूरा हो। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी मिथिलेश अग्रहरि ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version