*सीएम यादव का नीमच दौरा, रोड शो के बाद पहुंचे सभास्थल दशहरा मैदान*
नीमच। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का रोड शो नीमच शहर के बारादरी से शुरू हुआ। जो फव्वारा चौक, कमल चौक, 40 चौराहा, प्लेटिनम चौराहा होते हुए सभा स्थल दशहरा मैदान पहुंचा। सीएम यादव मंच पर पहुंच गए हैं।
रोड शो के दौरान सीएम डॉ यादव का कई सामाजिक संगठन सहित भाजपा नेताओं ने भव्य स्वागत किया। सीएम बनने के बाद मोहन यादव का प्रथम बार नगर आगमन पर जगह जगह पुष्पवर्षा कर अभिनन्दन किया गया।