वही पलारी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है।
अक्सर सुने घर को ही निशाना बनाते है चोर आज तक नही पकड़ में आए।
पलारी थाना में हुए चोरी का यह पहला मामला नहीं है इसके पहले भी घरों में ताले टूटे जेवर नगदी चोरी हुई पर आज तक उक्त मामले में पलारी पुलिस के हाथ खाली है नगर में ही कई बड़ी बड़ी चोरी हुई पर चोर तक पुलिस नही पहुंची है भाजपा के कद्दावर नेता योगेश चंद्राकर के घर लाखो की चोरी हुई जो आज तक पकड़ नही आया इसी तरह ,जैन आटो , बीइओ कार्यलय,आई सेक्ट ,रवि चंद्राकर निवास, मधु सरसिहा आदि चोरी का आज तक पता नहीं चला है पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देते है देखते है इस मामले में पुलिस को सफलता मिलती है या फिर ये भी मामला उन्ही चोरी की तरह फाइल बंद हो जायेगा ।
वही पीड़ित हंस राम साहू ने बताया की उनके पास धान बेचने से मिला पैसा और खरीद कर रखा जेवर घर पर ही छोड़कर बेटे बहु से मिलने रायपुर चले गए थे दूसरे दिन वापस आए तो छत के रास्ते बेटे के कमरे में घुस कर चोर पैसा और जेवर चोरी कर ले गया जो कुल 1लाख 50हजार रुपए का था।