हाईस्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन कई जगह हुई बाइकों की टक्कर

दो की आमने सामने भिड़ंत में तीन घायल एक गंभीर

दो बाइक की आमने सामने टक्कर में एक परीक्षार्थी सहित तीन घायल, एक गम्भीर

 

जौनपुर ,22 फ़रवरी सिकरारा थाना अंतर्गत बरईपार मार्ग पर गुरुवार शाम बघौरा स्थित ब्रह्मबाबा धाम के पास दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में एक परीक्षार्थी सहित तीन युवक घायल हो गए जिनमे एक की हालत गम्भीर बताई गई है।

 थाना क्षेत्र के बेलगहन चवर गांव निवासी रवि यादव (18) पुत्र स्व दयाराम अपने मित्र अभिषेक यादव की इंटर की परीक्षा दिलाकर बाइक से लौट रहे थे तभी ब्रह्मबाबा मंदिर के समीप विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात बाइक सवार से भिड़ गए,जिससे तीनो युवक घायल हो गए।मौके पर 112 पुलिस व एम्बुलेंस की मदद से तीनो घायलों को सिकरारा सीएचसी भेजवाया गया जहाँ अभिषेक को इलाज कर छोड़ दिया गया और गम्भीर रूप से घायल रवि यादव व दूसरे युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। देर शाम को रवि की गम्भीर हालत देख बीएचयू रेफर कर दिया गया जबकि दूसरे युवक का इलाज चल रहा है।एक बाइक के नम्बर प्लेट से जानकारी मिली है कि वह किसी राकेश पांडेय निवासी ककोहिया की है।

Exit mobile version