बोलेरो के ड्राइवर को आया हार्ट अटैक …

भूतपूर्व नागौर जिले की ङेगाणा कस्बे मे गुरुवार को सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हो गया।
ङेगाणा कस्बे के बाजार से गुजर रही बोलेरो के ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक आ गया ओर एसयुवी बेकाबू होकर विश्वकर्मा जयंती की निकल रही शोभायात्रा में घुस गई। बोलेरो करीब 4 लोगो को कुचलते हुये सङक किनारे लगे ठेलो से जा टकराई।
हादसे में गाड़ी के ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई वहीं दो घायलो की हालत गंभीर बनी हुई है।
ङेगाणा हादसे पर मुख्य मंत्री भजन लाल जताया शोक…
इस घटना का वीडियो सामने आया है vidio

Exit mobile version