*जिला जनसंपर्क कार्यालय सतना*
*समाचार*
*बरगी नहर का पानी सतना जिले की तस्वीर और तकदीर बदलेगा- राजेंद्र शुक्ल*
*उप मुख्यमंत्री ने किया प्रदेश स्तरीय तृतीय कृषि विज्ञान मेला का समापन*
सतना 22 फरवरी 2024/उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि लंबे इंतजार के बाद अगस्त 2024 तक नर्मदा मईया का जल बरगी नहर के माध्यम से सतना जिले के किसानों के खेतों में आने वाला है। किसानों के खेतों में सिंचाई के लिये आने वाला यह पानी सतना जिले की तस्वीर और तकदीर बदलेगा। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल गुरुवार को सतना के एकेएस विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित प्रदेश स्तरीय तृतीय कृषि विज्ञान मेले के समापन अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद गणेश सिंह ने की। इस मौके पर विधायक चित्रकूट सुरेंद्र सिंह गहरवार, जनपद अध्यक्ष अमरपाटन माया विनीत पांडेय, विश्वद्यिलय के डायरेक्ट अनंत सोनी, प्रो. वीसी हर्षवर्धन श्रीवास्तव, उप संचालक कृषि मनोज कश्यप, पूर्व महापौर ममता पांडेय, समाजसेवी पुष्पेंद्र प्रताप सिंह सहित कृषि वैज्ञानिक एवं जिले के किसान उपस्थित थे।
प्राकृतिक, जैविक और सटीक खेती के माध्यम से किसानों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से जागरुकता लाने आयोजित तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेले में उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि खेती हमारे देश के विकास की रीढ़ है। किसान समृद्ध होगा, तभी देश समृद्ध बनेगा। उन्होने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार खेती को लाभकारी व्यवसाय बनाने के लिये निरंतर किसानों के कल्याण और विकास की योजनायें एवं उन्नत तकनीकें क्रियान्वित कर रही है। उन्होने कहा कि किसानों की जेब में जब पैसा आता है तो व्यापार को मजबूती मिलती है। जिससे रोजगार के अवसर बढ़ते हैं। उन्होने कहा कि खेती-किसानी के लिये सिंचाई की सुविधा अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। सतना जिले के किसानों के खेतों में बाणसागर के बाद अब बरगी नहर का पानी भी आने से जिले की तस्वीर और तकदीर बदल जायेगी। उन्होने कहा कि सरकार ने बरगी नहर का पानी सतना लाने के लिये 800 करोड़ रुपये से अधिक राशि खर्च की है। अभी 200 से 300 करोड़ रुपये और खर्च किये जायेंगे। सरकार के पास पैसे की कमी नही हैं। सरकार की चिंता है कि किसानों के खेतों में पानी पहुंचना चाहिये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये सांसद गणेश सिंह ने कहा कि कृषि प्रधान देश में खेती-किसानी का अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान है। वर्तमान में कृषि के क्षेत्र में अनेक चुनौतियां हैं। जोत का रकबा घट रहा है, लागत बढ़ रही है, रसायनों का उपयोग बढ़ा है और पारंपरिक खेती पर विराम सा लग गया है। सांसद ने कहा कि प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन देने किसानों को जागरुक किया जाना अनिवार्य है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मोटे अनाजों के प्रति पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है और इसे श्रीअन्न का नाम दिया है। वैज्ञानिकों के अनुसंधान से पता चला है कि मानव शरीर में सभी आवश्यक पोषक तत्व श्रीअन्न में पाये जाते है और इनके उपयोग से कोई बीमारी नहीं होती है। मोटे अनाजो को प्रोत्साहन देने से किसानों की आमदनी बढ़ेगी और देश का किसान मजबूत होगा। सांसद श्री सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय को जिले का एक गांव गोद लेकर वहां किसानों को जैविक खेती को प्रोत्साहित कर उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिये और ऐसे प्रयास करने चाहिये कि हमारी जरुरतों का सभी सामान स्थानीय रुप से मिले। यहां का किसान आत्मनिर्भर बने।
विधायक चित्रकूट सुरेंद्र सिंह गहरवार ने कहा कि खेती परिस्थिति जन्य व्यवसाय है। मांग से ज्यादा उत्पादन होने पर अनाज सस्ता, तो मांग से कम उत्पादन होने पर वहीं अनाज महंगा हो जाता है। उन्होने कहा कि खेती की लागत के अनुसार उत्पादन की कीमत का निर्धारण का अधिकार किसान को जब मिलेगा, तभी खेती लाभ का धंधा बनेगी। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और सांसद गणेश सिंह ने आत्मा परियोजना के अंतर्गत चयनित उत्कृष्ट किसानों को पुरुस्कारों का वितरण किया।
——–1
*राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी आज सतना आयेंगी*
सतना 22 फरवरी 2024/प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी 22 फरवरी को रेवांचल एक्सप्रेस प्रातः 6ः40 बजे सतना पहुंचेंगी। निर्धारित कार्यक्रमानुसार राज्यमंत्री श्रीमती बागरी विधानसभा क्षेत्र कार्यालय सतना में आमजन की समस्यायें सुनेंगी। इसके उपरांत प्रातः 11 बजे निजी व्यापारिक प्रतिष्ठान के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगी। राज्यमंत्री दोपहर 1 बजे नागौद तहसील के ग्राम गिंजारा में आंगनवाड़ी भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगी।
——–2
*नोटिस का समाधानकारक जवाब नहीं देने पर रोकी गई वेतन वृद्धि*
सतना 22 फरवरी 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 में मैहर विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 269 में प्रधानाध्यापक रामदीन आर्य, केंद्र क्रमांक 160 में लेखापाल जयलाल प्रसाद साकेत और सतना विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 146 में प्रधानाध्यापक जयभान सिंह की ड्यूटी पीठासीन अधिकारी के रुप में लगाई गई थी। संबंधितों द्वारा मतदान दिवस को मॉकपोल के पश्चात ईवीएम मशीन की सीआरसी न किये जाने के कारण पीठासीन अधिकारी की रिपोर्ट 17सी भाग-1 में सीयू के कुल वोटर से मिलान नहीं होने पर निर्वाचन कार्य बाधित हुआ था। इस संबंध में तीनों पीठासीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब चाहा गया था। जिस पर संबंधितों द्वारा समाधानकारक जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा एक-एक वेतन वृद्वि असंचयी प्रभाव से रोकने का आदेश जारी किया गया है।
——-3
*समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत लोक अदालत शिविर 24 फरवरी को*
सतना 22 फरवरी 2024/राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आगामी 24 फरवरी को प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में समाधान आपके द्वार योजना अन्तर्गत लोक अदालत शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय सतना सहित समस्त तहसीलों में स्थापित सिविल/दांडिक न्यायालयों तथा समस्त तहसील न्यायालयों में किया जायेगा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिककरण ने सर्वसाधारण से आव्हान किया है कि समाधान आपके द्वार योजना अन्तर्गत आयोजित शिविर में पहुंचकर राजस्व, पुलिस, वन, विद्युत एवं न्यायालयों में लंबित आपराधिक और दीवानी मामलो का सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी समझौते से निराकरण करायें।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि लोक अदालत में विद्युत विभाग की सेवाओं में निम्न दाब उपभोक्ताओं के मीटर कनेक्शन बंद या तेज चलने की शिकायत, निम्न दाब कनेक्शनों का शीघ्र प्रदाय, मीटर खराब पाए जाने पर सुधारना या बदलना, निम्न दाब उपभोक्ताओं के बकाया बिल राशि की वसूली के लिए उचित सुलह समझाईस तथा किश्त की सुविधा प्रदान करना अनाधिकृत उपयोग या विद्युत चोरी के प्रकरणों में निरीक्षण के समय पर उपभोग राशि का समुचित मूल्याकंन, विद्युत चोरी के मामले में कनेक्शनधारक को किश्त की सुविधा देकर मामले का निराकरण करना शामिल है।
इसी प्रकार राजस्व मामलों के अंतर्गत फसल हानि के लिए आर्थिक सहायता, कुयें या नलकूप के नष्ट होने पर दी जाने वाली सहायता, बंटवारा के आदेश के पश्चात नक्शों में बटांकन, भूमि का सीमाकंन करना, सीमाकन विवादों का निपटारा, नामांतरण प्रकरणों का निपटारा, बंटवारा करना, उत्तराधिकार प्रकरण आदि मामले शामिल है। आपराधिक मामलों के अंतर्गत वे समस्त प्रकार के मामले जो विधि अनुसार समझौता योग्य है, मोटरयान अधिनियम, आबकारी अधिनियम एवं वन अधिनियम के अंतर्गत समस्त प्रकार के समझौता योग्य मामलों का निराकरण किया जायेगा।
———4
*लोकसभा निर्वाचन की गतिविधियों के सुचारु संचालन के लिये अधिकारियों को सौंपे गये दायित्व*
*विभिन्न प्रकोष्ठो में लगाई गई अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी*
सतना 22 फरवरी 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन कार्य के सुचारु संचालन और संपादन के लिये विभिन्न प्रकोष्ठ गठित कर नोडल, सहायक नोडल और कार्य सहायता के लिये कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। सभी प्रकोष्ठ के नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सौंपे गये कार्य दायित्व का संपादन समय-सीमा में कराना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार ईव्हीएम प्रकोष्ठ के लिये अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार, डिप्टी कलेक्टर लक्ष्यराम जांगड़े और कार्यपालन यंत्री अश्वनी जायसवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार निर्वाचन कार्य के लिये कार्मिक व्यवस्था और प्रशिक्षण प्रकोष्ठ, व्यय लेखा प्रकोष्ठ, ईटीपीबीएस प्रकोष्ठ के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, नाम निर्देशन पत्र प्रकोष्ठ के लिये अपर कलेक्टर ऋषि पवार एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, यातायात प्रकोष्ठ के लिये डिप्टी कलेक्टर एलआर जांगड़े, उप पुलिस अधीक्षक यातायात, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, एआरटीओ संजय श्रीवास्तव और प्रभारी अधिकारी मत्स्य अंजना सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जारी आदेशानुसार जोन सेक्टर प्रकोष्ठ के लिये डिप्टी कलेक्टर गोविंद सोनी, अधीक्षक भू-अभिलेख मुन्नालाल तिवारी, स्वीप प्लान प्रकोष्ठ के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला महिला बाल विकास अधिकारी सौरभ सिंह, कम्युनिकेशन एवं सूचना प्रबंधन प्रकोष्ठ के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ के लिये अपर कलेक्टर ऋषि पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और अनुविभागीय अधिकारी (रा.) उचेहरा सुधीर कुमार बैक को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार डाक मतपत्र एवं ईडीसी प्रकोष्ठ के लिये आयुक्त नगर निगम अभिषेक गहलोत, उप संचालक कृषि मनोज कश्यप, मतपत्र मुद्रण प्रकोष्ठ के लिये जिला कोषालय अधिकारी तोकानंद टेकाम, चुनाव सामग्री एवं शिकायत प्रकोष्ठ के लिये के लिये डिप्टी कलेक्टर गोविंद सोनी, कर्मचारी कल्याण प्रकोष्ठ के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सतना, आयुक्त नगर निगम अभिषेक गहलोत, डिप्टी कलेक्टर गोविंद सोनी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जिला स्तर से वाहनों को अनुमति जारी करने सुविधा पोर्टल के लिये अनुविभागीय दंडाधिकारी शहर सतना नीरज खरे, सभा, रैली, जुलूस, लाउडस्पीकर, अस्थायी पार्टी कार्यालय, हैलीकॉप्टर और हैलीपैड के संबंध में अनुमति जारी करने समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार आईटी कम्यूटराईजेशन प्रकोष्ठ के लिये एनआईसी अधिकारी परमीत कौर, प्रेक्षक व्यवस्था के लिये डीएफओ विपिन पटेल, आयुक्त नगर निगम अभिषेक गहलोत, सांख्यिकी प्रकोष्ठ के लिये सांख्यिकी अधिकारी आरके कछवाह, निर्वाचन कर्मियों का मानदेश प्रकोष्ठ के लिये लेखाधिकारी अनुपम द्विवेदी, मतगणना प्रकोष्ठ के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर निगम अभिषेक गहलोत, एनआईसी अधिकारी परमीत कौर, सीलिंग प्रकोष्ठ के लिये समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जारी आदेशानुसार चुनाव सामग्री वितरण, वापसी और स्ट्रांग रुम की व्यवस्था के लिये अपर कलेक्टर, आयुक्त नगर निगम, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अधीक्षक यंत्री विद्युत, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी, सीएमएचओ, मतदाता सूची ईआरओ को उपलब्ध कराने, त्रुटिरहित चिन्हित प्रतियां तैयार कराने, एएसडीआर सूची तैयार कर मतदान दलों को उपब्लध कराने एवं दैनिक रिपोर्ट आयोग को प्रेषित करने और कंट्रोल रुम व्यवस्था के लिये जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित, आयोग के पोर्टल में वांछित जानकारी दर्ज कराने और जिला इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान तैयार करने के लिये सहायक प्रबंधक उद्योग आरके पांडेय, एमसीसी प्रकोष्ठ के लिये जिला संयोजक आदिम जाति विभाग, माइक्रो आब्जर्वर का चयन, प्रशिक्षण और परिचय पत्र जारी करने के साथ मतदान केंद्रों की रवानगी के लिये जिला पंजीयक कीर्ति सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार वीडियोग्राफर्स का आकलन, प्रशिक्षण, परिचय पत्र जारी करने के साथ मतदान केंद्रों में रवानगी और सीसीटीवी, वेबकास्टिंग के लिये डिप्टी कलेक्टर गोविंद सोनी, जिला संयोजक अविनाश पांडेय, ईवीएम कमीशनिंग, मतदान सामग्री वितरण, वापसी और मुख्यालय स्तर पर स्वल्पाहार एवं भोजन व्यवस्था के लिये सौरभ सिंह तथा मतगणना कक्षों एवं काउंटरों में फ्लेक्स बैनर की व्यवस्था के साथ मीडिया कक्ष, प्रेक्षक कक्ष और जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष में टीवी टेलीफोन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये खनि अधिकारी हरेंद्र पाल सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि मतगणना स्थल और स्ट्रांग रुम का चयन कर संपूर्ण व्यवस्था के लिये अपर कलेक्टर ऋषि पवार, आयुक्त नगर निगम अभिषेक गहलोत, एसडीएम उचेहरा सुधीर कुमार बैक, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी एवं कार्यपालन यंत्री विद्युत मंडल तथा दिव्यांग, बुजुर्ग वोटर्स के चिन्हांकन और मतदान दिवस को उन्हें सुविधा उपलब्ध कराने के लिये उप संचालक सौरभ सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया। मीडया, एमसीएमसी और पेड न्यूज प्रकोष्ठ के लिये जिला जनसंपर्क अधिकारी राजेश सिंह नोडल अधिकारी होंगे।
*बैठक 29 फरवरी को*
लोकसभा निर्वाचन 2024 की गतिविधियों के सुचारु संपादन और संचालन के लिये विभिन्न प्रकोष्ठों में नियुक्त किये गये नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक 29 फरवरी को दोपहर 12 बजे से संयुक्त कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई है। संबंधितों को बैठक में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है।
——–5
*आरटीई के तहत अशासकीय स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश के लिये समय-सारणी जारी*
*23 फरवरी से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन जमा*
सतना 22 फरवरी 2023/राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिये शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत गैर-अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों के ऑनलाइन निःशुल्क प्रवेश के लिये समय-सारणी जारी की गई है। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र सतना ने बताया कि 23 फरवरी से 3 मार्च, 2024 तक www.educationportal.mp.gov.in/rte (आरटीई पोर्टल) पर ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे। पोर्टल पर त्रुटि सुधार के लिये विकल्प उपलब्ध रहेगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद आवेदक 24 फरवरी से 5 मार्च तक पावती डाउनलोड और मूल दस्तावेजों का केन्द्रों में सत्यापन करा सकेंगे।
आरटीई के तहत 7 मार्च, 2024 को पारदर्शी रेण्डम पद्धति से ऑनलाइन लॉटरी आयोजित करते हुए आवेदकों को स्कूल आवंटित किया जायेगा। आवेदकों को एसएमएस से भी सूचित किया जायेगा। लॉटरी में चयनित आवेदक 11 मार्च से 19 मार्च, 2024 तक आवंटन-पत्र डाउनलोड कर आवंटित स्कूल में प्रवेश पा सकेंगे। प्रवेश लेते समय ही संबंधित प्रायवेट स्कूल द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से एडमिशन रिपोर्ट भी दर्ज की जायेगी।
प्रथम चरण की प्रक्रिया समाप्त होते ही द्वितीय चरण में प्रवेश के लिये प्रक्रिया शुरू की जायेगी। पोर्टल पर 21 मार्च, 2024 को रिक्त सीटों को प्रदर्शित किया जायेगा। द्वितीय चरण में 22 से 26 मार्च तक स्कूलों की च्वाइस अपडेट की जा सकेगी। द्वितीय चरण की ऑनलाइन लॉटरी 28 मार्च को होगी और स्कूलों का आवंटन किया जायेगा। द्वितीय चरण में लॉटरी से चयनित आवेदक 30 मार्च से 5 अप्रैल, 2024 के बीच आवंटन-पत्र डाउनलोड कर आवंटित स्कूल में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे।
——-6
*राज्य मिलेट मिशन योजनांतर्गत कृषकों का प्रशिक्षण 23 फरवरी को*
सतना 22 फरवरी 2023/उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास मनोज कश्यप ने बताया कि राज्य मिलेट मिशन योजनांतर्गत 23 फरवरी को प्रातः 11 बजे से पटेल मैरिज गार्डन कटनी रोड मैहर में मोटा अनाज (श्रीअन्न) पर आधारित कृषक प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में विकासखंड उचेहरा, अमरपाटन, रामनगर एवं मैहर के कृषकों को मोटा अनाज उत्पादन की विधियों एवं विपणन के संबंध में कृषि वैज्ञानिक और अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।
——–7
*ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्रों में 276 लोगों ने किया मॉकपोल*
सतना 22 फरवरी 2024/जिले में विधानसभा स्तर पर ईव्हीएम का प्रदर्शन किया जा रहा है। गुरुवार को सात विधानसभा क्षेत्रों में 276 लोगों ने मॉकपोल किया। जिसमें सतना के संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में 21, रैगांव के तहसील कार्यालय कोठी में 39, तहसील मझगवां कार्यालय में 42, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय नागौद में 72, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मैहर सभाकक्ष में 31, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय अमरपाटन में 31 एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय रामपुर बघेलान में 40 लोगों ने मॉकपोल किया।
++++++8