जबलपुर निगरी टोल टैक्स देवरी गांव के पास श्री गुरु धाम आश्रम में चल रही भागवत कथा

17 फरवरी से 24 फरवरी तक बह रही है भागवत रूपी गंगा

जबलपुर से राहुल सेन  @बहोरीपार देवरी गांव के पास श्री गुरु धाम आश्रम मे आचार्य ओम शर्मा के सानिध्य में सात दिवस की भागवत कथा आयोजन जारी जो 17 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगी संत निर्विकल स्वरूप प्रतिदिन 2:30 से शाम 6:00 बजे तक कथा का वचन करते हैं जिनके मुखारविंद से प्रवचन सुनने को क्षेत्र के सभी लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहते हैं कथा आचार्य प्रतिदिन नए-नए भक्ति मार्ग सुझाव समझते हैं मां नर्मदा का मर्म का वर्णन करते हैं तो कभी कृष्णा कभी राम कभी सीता कभी हनुमान का वर्णन करते हैं

Exit mobile version