ग्रामीण महिलाओ को बांटे निशुल्क धुंआ रहित चूल्हे

ग्रामीण महिलाओ को बांटे निशुल्क धुंआ रहित चूल्हे।

पुष्पेंद्र कुमार शर्मा

———————————सामोद।पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए आईसीआईसीआई फाउंडेशन के तत्वाधान में चीथवाड़ी में महिलाओ को धुंआ रहित चूल्हे निशुल्क वितरित किए गए।
फाउंडेशन के हेमराज बुडरिक ने बताया की पर्यावरण के संरक्षण को लेकर फाउंडेशन की ओर से चोमु उपखण्ड के ग्रामीण क्षेत्र में कुल 500 चूल्हे निशुल्क वितरित किए जाएंगे।इस दौरान सोमवार को यादवों की ढाणी सामोद में धुंआ रहित 21 चूल्हों का निशुल्क वितरण किया गया।धुंआ रहित चूल्हे वातावरण को प्रदूषित करने वाली गेंसो को रोकने में काफी कारगर होंगे, क्योंकि इस चूल्हे में ऑक्सीजन प्रवेश करने के लिए कई छिद्र दिए गए हैं जिससे लकड़ी बिना धुआं किए हुए जलती रहेगी और वातावरण में कार्बन की मात्रा कम पहुंचेगी। इसीलिए गांवो में कार्बन न्यूट्रल प्रोजेक्ट के तहत धुंआ रहित चूल्हे दिए जा रहे हैं।

 

Exit mobile version