आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज भारत रत्न से हो अंलकृत

Kota/ जन जन के आराध्य संत श्री शिरोमणि आचार्य भगवंत श्री विद्यासागर जी महाराज महा मुनिराज कि 18/02/2024 को सामाधिस्थ हॊने पर समग्र जैन समाज भारत के अध्यक्ष राकेश जैन मडिया महामंत्री विनोद जैन टोरडी ने  महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष,  गृहमंत्री  ट्वीट के माध्यम से पत्र भेजकर  मांग करते हुए कहा है कि आचार्य श्री जैसे दिव्य व्यक्तित्व के उध्वारॊहण पर  प्रधानमंत्री लोकसभा अध्यक्ष  कहीं प्रंातॊ के मुख्यमंत्री अपनीअपनी विनयाजंलि प्रेषित की है, जैन कहा है कि  आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने अपने पूरे जीवन काल में  शाकाहार को बढ़ावा जागृति गौशाला ओके माध्यम से गौ सेवा आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से उपचार अस्पतालों के माध्यम से इलाज  हथकरधा खादी का प्रचार व हजारों बेरोजगारों को रोजगार , विद्यालय में कॉलेज के माध्यम से शिक्षा को बढ़ावा मंदिर वन धर्मशालाओ का जीणॊध्हार  जैसे  अनेको को  आदित्य कार्य कीये, ऐसे व्यक्ति तत्व के धनी को  भारत रत्न प्रदान करने से भारत के सर्वश्रेष्ठ सम्मान का गौरव बढ़ेगा l

Exit mobile version