अंनतपुरा, दादाबाड़ी और महावीर नगर में 15 से अधिक गाड़ियॊं के शीशे तॊडे5

कोटा / शहर में सरफिरो ने 15 से अधिक लग्जरी गाड़ियों के शीशे तोड़े,  सभी कार्य घर के बाहर खड़ी थी,  अनंतपुरा  थाना क्षेत्र के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के पास  अनंतपुरा योजना कि हैं,  पार्षद सोनू धाकड़ ने बताया कि रात को आरोपियों ने लग्जरी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए,  सुबह क्षेत्र के लोगों ने उनकी शिकायत दी ,  अंकुर नगर रामचंद्र वर्मा सहित पांच कारों के गिलास खोल कर ले गए,  सीसीटीवी कैमरे को देखने के बाद पता चला कि आरोपी कार में बैठकर आए थे,  एक कार के गिलास की कीमत पास से 5 से 10 हजार होती है बताया गया है की वारदात में नाबालिक शामिल है l

Exit mobile version