8.20 लाख महिलाएं गृहलक्ष्मी से वंचित हैं : महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बलवार

1.21 करोड़ लाभार्थियों में से 1.12 करोड़ लोगों को पैसा मिल चुका है

राज्य की 1.21 करोड़ महिला लाभार्थियों में से 2,000 से 1.12 करोड़ लाभार्थी, जो कन्नड़ प्रभा वर्थे बैंगलोर राज्य सरकार की गृहलक्ष्मी योजना के तहत पंजीकृत हैं। डायरेक्ट कैश ट्रांसफर किया जा रहा है और 8.20 लाख महिलाओं के खाते में कैश ट्रांसफर बाकी है.

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बलवार ने विधायक यशवंतराय गौड़ा पाटिल के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी है.

प्रत्येक माह की 15 तारीख के बाद लाभुकों को भुगतान किया जा रहा है. कई जिलों में योजना के तहत पंजीकरण

उन्होंने कहा कि केवाईसी एप्लेट, आधार का बैंक खाते से लिंक नहीं होना एवं अन्य तकनीकी कारणों से लाभुक को राशि का भुगतान नहीं किया जा सका है.

राशन कार्ड में गृहिणी होने का तथ्य बदल कर महिला को गृहिणी बनाये गये संशोधन का लाभ भी महिलाओं को नहीं मिल रहा है. हेब्बालर ने जवाब दिया कि ऐसे लाभार्थियों को आवेदन के महीने से वित्तीय सहायता का भुगतान किया जाएगा।

Exit mobile version