हम आपको बता दे कि कटनी बरगम में आरटीओ यातायात पुलिस द्वारा ई-रिक्शा वा दो पहिया वाहनों के रिकॉर्ड चेकिंग के साथ ई रिक्शा के रुट निर्धारण काम बड़े ही जोर सोर से किया जा रहा है, आरटीओ विभाग श्री दिलीप बाथम द्वारा बताया गया कि कुल 25 वाहनों की चलानी कार्य वाही की गई जिसमें लगभग 9000 हजार रुपए वसूले गए । साथ ही ई रिक्शा के लिए रूट भी निर्धारित किया गया है
कटनी से सुरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट ।
हम आप तक पहुंचायेंगे हर सुबह नई खबर विज्ञापन एवं हर छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें,,मो,,8103306266