एन्टी करप्शन ने महिला क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा

संवाददाता आरिफ अली उत्तर प्रदेश

झांसी योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सरकारी विभागों में जमे कर्मचारी खरे नहीं उतर रहे। अभी कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाबू इदरीश का रिश्वत लेते वायरल वीडियो मामला शांत भी नही हुआ था की आज नगर निगम विभाग में छापेमार कार्यवाही करते हुए महिला क्लर्क को एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ दबोच लिया। जानकारी के मुताबिक नगर निगम झांसी में टैक्स विभाग में वार्ड लिपिक के पद पर तैनात जागृति रायकवार नाम की महिला कर्मचारी को मंगलवार की सुबह एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया। टीम महिला कर्मचारी को अपने साथ ले गई। एंटी करप्शन टीम की इस कार्यवाही से नगर निगम परिसर में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा की महिला कर्मचारी जागृति को उसके पिता के स्थान पर भाई को मिली थी भाई के स्थान पर जागृति को तैनाती मिली थी। टीम जागृति को थाना नवाबाद ले गई जहां उससे पूछताछ की जा रही है। रंगेहाथ रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद महिला क्लर्क चीख चीख कर बोलती रही की हर फाइल पर अधिकारियों को पैसा देना पड़ता है। उसी के चलते यह रिश्वत लेना पड़ती है। वह खुद रिश्वत अपनी मर्जी से नही लेती। ऊपर वालों का पेट भरने के लिए यह कदम उठाना पड़ता है।

Exit mobile version