*खबर जालौन के कोटरा से*
*देखें बेरहम भाइयों का बहन पर अत्याचार*
*घर में बहन बैठी कुंवारी भाइयों ने मां बाप की संपत्ति कराई अपने नाम*
*चाहे बेटा हो या बेटी कानून की नजर में एक मां-बाप से पैदा बच्चों का मां- बाप की संपत्ति पर है बराबर का हक*
*लेकिन फिर भी न्याय की गुहार लगाती अधिकारियों के चक्कर काट रही कुमारी लक्ष्मी पुत्री मेवालाल, निवासी,कोटरा*
*भाइयों ने ऐसा चलाया जादू लेखपाल को घूस देकर संपत्ति कराली अपने नाम*
*लक्ष्मी ने आरोप लगाते हुए बताया कि भाइयों ने लेखपाल से मिलकर सारी संपत्ति करा ली अपने नाम*
*चंद पैसों के लालच में लेखपाल ने बेचा अपना जमीर*
*कहीं किशोरी की हाय लेखपाल को ना पड़ जाए भारी क्योंकि न्याय की गुहार लगाते पहुंची जालौन डीएम की चौखट पर*
*अगर निष्पक्षिता से होगी जांच तो पीड़ित के भाइयों सहित लेखपाल को भी देना होगा स्पष्टीकरण*
*तहसील उरई के अंतर्गत कस्बा कोटरा का मामला*
रिपोर्ट – हिमांशु सोनी वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जालौन
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें:– 8887592943