अपना दल नेता को पित्र शोकप्रदेश सचिव ने भी दिया कंधा।


अयोध्या
जिले के गोसाईंगंज विधान सभा अध्यक्ष अपना दल के नेता घनश्याम सिंह पटेल के 95वर्षेकी मंगल वार की रात अचानक तबियत ख़राब हो गई। परिजनों ने आनन फानन में लखनऊ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया।जहा इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।जिसकी खबर जंगल की आग की तरह क्षेत्र में फैल गई।उनके पैतृक निवास पर क्षेत्रिय लोग तथा पार्टी के प्रदेश सचिव प्रमोद सिंह,धर्मराज पटेल, ओमदत्त पटेल,राघव राम वर्मा,ब्लाक प्रमुख फयाराम वर्मा,सुरेंद्र वर्मा पूर्व प्रधान, प्रधान संदीप वर्मा उर्फ पिंटू,सहित सैकड़ो लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए।तथा प्रदेश सचिव श्रीसिंह ने भी कंधा दिया।

Exit mobile version