राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर में प्रदेश की पहले व्यावसायिक वाहन संयंत्र की स्थापना

‘प्रगति की डगर – सरोजनीनगर’

सरोजनीनगर में प्रदेश की पहले व्यावसायिक वाहन संयंत्र की स्थापना का संकल्प पूरा होने जा रहा है!

परम श्रद्धेय मुख्यमंत्री श्री yogi adityanath जी आज दिनांक 20 फरवरी 2024 को सुबह 11 बजे इंडस्ट्रियल एरिया सरोजनीनगर में अशोक लेलैंड इलेक्ट्रिक वाहन फैक्ट्री का भूमि पूजन करेंगे।

इस ऐतिहासिक अवसर पर मा. वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रीSureshKKhannaजी एवं मा. औद्यौगिक विकास मंत्री श्री NandiGuptaजी की गरिमामयी उपास्थित रहेगी।

माननीय मुख्यमंत्री जी और भूमिपूजन कार्यक्रम में पधार रहे सभी सम्मानित अतिथियों का सरोजनी नगर परिवार की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है!

Exit mobile version