बाबा के जागरण में दुआली बाईसा का 50वा जन्मदिन मनाया

जालोर के अगवरी गांव में बाबा के जागरण में दुआली बाईसा का 50 वा जन्मदिन सभी भक्तों के द्वारा  बडी धूमधाम से मनाया सभी भक्तों ने नाच गाने के साथ दुआली बाईसा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी दुआली बाईसा ने मिठाई का केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया सभी भक्तों ने बाबा से  प्रार्थना करते हुए कहा कि दुआली बाईसा का आशीर्वाद सभी भक्तों पर ऐसे ही बना रहे बाबा के आशिर्वाद से बाईसा का जन्मदिन हर वर्ष ऐसे ही धूमधाम से भक्तों के बीच मनाए सभी भक्तों ने नाच गानों के साथ खूब आनंद लिया जय बाबा री

जय दुआली बाईसा री

सिरोही से प्रभु सिंह

Exit mobile version