कौशल परीक्षा पं. चक्रपाणी स्कूल में 21 को

बलौदाबाजार महिला सशक्तिकरण अंतर्गत महिला
सशक्तिकरण केन्द्र के संचालन के लिए जिला
मिशन समन्वयक, जेंडर विशेषज्ञ, वित्तीय संस्थान
व समन्वय विशेषज्ञ, कार्यालय सहायक, डाटा एंट्री
ऑपरेटर व मल्टी टास्क स्टाफ पदों की भर्ती के
लिए कौशल परीक्षा अब पंडित चक्रपाणि हायर
सेकंडरी स्कूल में 21 फरवरी को सुबह 10 बजे से
होगी। ज्ञात हो कि पूर्व में पात्र अभ्यर्थियों का वॉक
इन इन्टरव्यू, कौशल परीक्षा संयुक्त जिला कार्यालय
भवन (महिला व बाल विकास शाखा) कक्ष 84
बलौदाबाजार में आयोजित की गई थी।

Exit mobile version