एक सप्ताह पहले घर से गायब मासूम का तालाब में मिला शव

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कारण का चलेगा पता

लंभुआ। सुल्तानपुर

घर से गायब 6 वर्षीय बालक का शव उसके ही घर के पीछे तालाब में मिला। बच्चों के पैर के कुछ हिस्से को कुत्ते नोच कर खा गए थे। घर वालों को पता चलते ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया और कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता लग सकता है। पिता ने पुलिस से पुत्र की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए गंभीरता से जांच करने की मांग की।

लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के मदनपुर छंगेपुर निवासी ओमप्रकाश का छह वर्षीय पुत्र रणवीर 12 फरवरी की दोपहर के बाद से घर से लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद जब वह नहीं मिला तो दूसरे दिन 13 फरवरी को परिजनों की तहरीर पर लंभुआ कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई और पुलिस तलाश में लग गई। रविवार की सुबह परिजनों ने घर के पीछे ही स्थित तालाब के पास कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनी, तो तत्काल तालाब की तरफ दौड़े और तालाब में मासूम का शव देखा। उसके पैर के कुछ हिस्से को कुत्ते नोच कर खा गए थे। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि जब से वह गायब हुआ था तब से काफी जगह खोजबीन की गई और जिस तालाब में उसका शव मिला वहां भी कई बार जांच पड़ताल की गई थी। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस से गंभीरता से जांच करने की मांग की। कोतवाली प्रभारी शिवाकांत त्रिपाठी ने कहा की पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का स्पष्टीकरण हो सकता है।

Exit mobile version