अंतिम रूप से जारी हुआ पटवारी भर्ती परीक्षा-2022 का परिणाम, कर्मचारी चयन मण्डल की वेबसाइट पर उपलब्ध है

भोपाल । रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
कर्मचारी चयन मण्डल मध्यप्रदेश द्वारा सूचित किया गया है कि कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 का परिणाम अंतिम रूप से जारी कर दिया गया है, जो कर्मचारी चयन मण्डल की बैबसाईट https://esb.mp.gov.in पर उपलब्ध है । इस परीक्षा के संबंध में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग अभ्यर्थी को आवंटित जिले में दिनांक 24 फरवरी 2024 को आयोजित की जावेगी । इस संबंध में अभ्यर्थियों को अलग से एस एम एस,ईमेल अथवा सूचना पत्र द्वारा भी सूचित किया जा रहा है। इस हेतु काउंसलिंग संबंधी विस्तृत दिशा निर्देश MP online के पोर्टल https://prc.mponline.gov.in पर उपलब्ध हैं। इस लिंक पर जाकर अभ्यर्थी अपना प्रोफाईल बना कर अपने दस्तावेज अपलोड करें । तदनुसार चयनित अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेज 2 स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ लेकर दिनांक 24 फरवरी 2024 को नियत समय आवंटित जिले में काउंसलिंग स्थल पर उपस्थित होना सुनुश्चित करें। यदि अभ्यर्थी पद पर उपस्थिति हेतु निर्धारित काउंसलिंग दिनांक को अपनी उपस्थिति नही देता है, तो उस पद को रिक्त माना जाकर अभ्यर्थी की उम्मीदवारी उस जिले के लिए निरस्त मानी जावेगी ।

Exit mobile version