नगर पालिका के तहत शिव जयंती के अवसर पर शोभायात्रा के लिए रास्ते पर अतिक्रमण हटाया गया।

शिव जयंती के अवसर पर शोभायात्रा के लिए अतिक्रमण निकाल कर रास्ता साफ किया गया।

नासिक प्रतिनिधि-अनिकेत मशीदकर: शिव जयंती के अवसर पर शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं।  छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के अवसर पर नगर पालिका के अतिक्रमण विभाग ने शनिवार को शहर के मुख्य मार्ग व भद्रकाली क्षेत्र में विशेष अतिक्रमण अभियान चलाकर शोभायात्रा मार्ग को साफ कराया.

इस समय पुलिस की अच्छी मौजूदगी थी।  अतिक्रमण विभाग की ओर से की गयी कार्रवाई में करीब दो ट्रक सामग्री जब्त की गयी।  अतिक्रमण उपायुक्त नितिन नेरे के आदेश पर प्रभागीय अधिकारी योगेश रकटे और राजाराम जाधव के मार्गदर्शन में पश्चिम और पूर्व प्रभाग द्वारा यह संयुक्त अभियान वाकडी बारी से दूध बाजार तक, भद्रकाली से मेन रोड और धूमाल प्वाइंट तक चलाया गया. एमजी रोड, अशोक स्तंभ से रविवार कारंजा तक। शोभायात्रा का मार्ग साफ कर दिया गया।

अतिक्रमण कार्रवाई में बैग, कुर्सियां, कपड़े, स्टूल, स्टैंड बोर्ड, पुतले सहित कपड़े व अन्य सामग्री से भरे करीब दो ट्रक जब्त कर नगर पालिका के आडगांव स्थित गोदाम में जमा कराए गए।  अभियान में विनायक जाधव, पश्चिम प्रभाग गाड़ी प्रमुख प्रवीण बागुल, जीवन ठाकरे, समीर कदम, बापू लांडगे, संतोष पवार, रतन गायकवाड, अनिल लोकरे, जगननाथ हाम्बरे, रमेश शिंदे, खैरनार, सूर्यवंशी और अन्य नगर निगम अधिकारी और सेवक शामिल हुए।

Exit mobile version