कोतवाली थाना बैढ़न के खुटार चौंकी मैं स्थित ग्राम

सिंगरौली
कोतवाली थाना बैढ़न के खुटार चौंकी मैं स्थित ग्राम गड़हरा में आज राधेश्याम शर्मा की बहू का फाँसी पर लटकता हुआ शव मिला ।

मृतिका के माता पिता और भाई ने घटना को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि मृतिका मंजू(शालु) को काफी समय से ही पति दीपक शर्मा और उसके घर वाले प्रताड़ित कर रहे थे ।

आज की घटना को लेकर मृतिका के माता पिता ने कहा है कि उनकी बेटी आत्महत्या नही की है बल्कि हत्या करके फाँसी पर लटकाया गया है।

पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को ट्रामा सेंटर में पीएम के लिये भेज दिया है हालांकि इस घटना को लेकर पुलिस ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है वही मृतिका के पति ने भी घटना को लेकर अबतक कोई जानकारी नही दी है।

मृतिका के पिता एनसीएल खड़िया में डम्पर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत हैं जबकि उसके पति भी एनसीएल में ही नौकरी कर रहे है।

Exit mobile version