जैसलमेर से अयोध्या धाम पहली आस्था ट्रेन रवाना

जैसलमेर से अयोध्या धाम पहली आस्था ट्रेन रवाना ज़िला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी ने दिखाई झंडी।

जैसलमेर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेणा से शनिवार को जैसलमेर से अयोध्या धाम पहली स्पेशल आस्था ट्रेन रवाना हुई जिसे ज़िला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी ने झंडी दिखा कर रवाना किया। अयोध्या धाम यात्रा सयोजक बाबू लाल शर्मा ने बताया की इस पहली आस्था ट्रेन में 1344 राम भक्त तीर्थयात्रा करेंगे जिसमें महिला पुरुष शामिल है। जैसलमेर ज़िले से 802 जबकि 542 फलौदी, नागौर जिलो के तीर्थयात्री होंगे। यात्रा को आरामदेह व सुविधाजनक बनाने के लिये रेलवे द्वारा चादर, तकिया व कंबल के साथ दोनों समय का भोजन, चाय नाश्ता भी दिया जायेगा। अयोध्याधाम में ठहरने व दर्शन की भी विशेष व्यवस्थता की गई है। आज के कार्यक्रम में रेलवे व सुरक्षा अधिकारियों के अलावा अरुण पुरोहित, डा. दाऊ लाल शर्मा, चन्द्र भान खत्री, सुरेंद्र सिंह बडोडागाँव, भगवान भारती महाराज, पार्षद देवी सिंह चौहान, कवराज सिंह चौहान, मनोज भाटिया के अलावा सभी के परिजन उपस्थित थे।
————————

Exit mobile version