सिद्धार्थनगर: छत के रास्ते घर में घुसे चोर, नकदी-आभूषण उड़ाए

सिद्धार्थनगर

लोटन। कोतवाली क्षेत्र के खखरा गांव में बृहस्पतिवार की रात चोर छत पर चढ़कर एक घर में घुस गए। इसके बार कमरे का ताला खोलकर नकदी, आभूषण सहित एक लाख रुपये से अधिक का सामान उठा ले गए। घटना की जानकारी गृह स्वामी को सुबह हुई तो पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।चोरी से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है।

क्षेत्र के खखरा गांव निवासी अवधराम के मुताबिक बृहस्पतिवार रात में खाना खाने के बाद सो गए थे। देर रात चोर घर के पीछे से छत के रास्ते घुस गए। इसके बाद कमरे का ताला खोलकर नकदी और सामान उठा ले गए। घटना की जानकारी सुबह तब हुई, जब घर की महिलाएं कमरे में गई और आलमारी को खुला देखा। देखने में लग रहा है कि चोर कोई चाबी लेकर आए थे, जिससे हर ताले को खोला जा सके। उसी से ताला खोला गया है। क्योंकि ताला टूटा नहीं था। अवधराम ने लोटन पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। मामले की जांच करके कार्रवाई की मांग की। एसओ लोटन विजय शंकर सिंह ने कहा कि तहरीर मिली है। दो संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

Exit mobile version