सेना मेडल से किया गया सम्मानित

जिले के साथ साथ प्रदेश का नाम भी किया गौरवान्वित

आप को बता दें कि कटनी जिले के बरही तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम कनौर ग्राम के श्री अभिजीत सिंह पिता श्री जीतेद्र सिंह को  भारतीय सेना में भर्ती होने के साथ मात्रभूमि की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जहां श्री सिंह को 25,2,2020 जम्मू-कश्मीर के  पुलवामा और सोपियां में तैनात किया गया था वहां श्री अभिजीत सिंह को आतंक विरोधी अभियानों में हिस्सा लेने की जिम्मेदारी सौंपी गई,,वे अपनी टीम का नेतृत्व कर रहे थे कि तलाशी अभियान के दौरान आतंक वादियों ने उनके ऊपर फायरिंग करते हुए अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने का प्रयास किया, फायरिंग का मुंह तोड जबाव देने के साथ भागते हुए दो आतंकवादियो को मार गिराने  में सफल रहे।  ऐसे राष्ट्र भक्त वीर योद्धा के पराक्रम को देखते हुए ई स्टर्न कमांड कोलकाता की इन्वेस्टि घर सेरेमनी वेगदु्वी, लेफ्टीनेंट जनरल श्री राम चन्द्र तिवारी जी द्वारा  श्री अभिजीत सिंह राजपूत को सेना मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।

कटनी से सुरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट

हम आप तक पहुंचायेंगे हर सुबह नई खबर वा विज्ञापन के लिए संपर्क करें ,,8103306266

 

 

Exit mobile version