सिद्धार्थनगर: आकलन में फिसड्डी मिले 347 विद्यालय को नोटिस

सिद्धार्थनगर। समझ और संख्यात्मकता के साथ पढ़ने में प्रवीणता के लिए राष्ट्रीय पहल निपुण भारत के आंकलन में जिले के 347 परिषदीय विद्यालय फिसड्डी साबित हुए हैं। अब तक इन स्कूलों की ओर से 20 प्रतिशत से भी कम आंकलन किया जा सका है।लिहाजा इनकी वजह से प्रदेश में जनपद की रैकिंग भी प्रभावित हुई है। बीएसए ने ऐसे विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक को नोटिस देकर शत-प्रतिशत आंकलन करने का निर्देश दिया है। निपुण आंकलन परीक्षा में एक कक्षा एक, दो, तीन में ए प्लस, ए, बी ग्रेड प्राप्त किए हुए बच्चे का प्रतिशत जिन विद्यालयों में 20 प्रतिशत से कम है, उन्हें सुधारने के लिए बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने 347 स्कूलों को नोटिस दिया है।

Exit mobile version