*राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निष्पादन कराएं: पीडीजे*
सिमडेगा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा नाै मार्च काे आयाेजित वाले राष्ट्रीय लाेक अदालत काे सफल बनाने के लिए शुक्रवार काे बैठक हुई।
प्रधान जिला जज राजकमल मिश्र की अध्यक्षता में आयाेजित बैठक मे न्यायिक, प्रशासनिक और बार एसाेसिएशन के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में लाेक अदालत में अधिक से अधिक मामलाें का निष्पादन करने पर विचार विमर्श हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान जिला जज सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने कहा कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निष्पादन कराया जाना सुनिश्चित करें। कहा कि सभी विभाग सहयाेग करेंगे तब ही लाेक अदालत का सही लाभ हकदाराें काे मिल पाएगा। बैठक में पीडीजे द्वारा की गई बाताे पर सभी विभाग के पदाधिकारियों ने सहमति व्यक्त की एवं कहा कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में काफी संख्या में लोग लाभान्वित होंगे।
बैठक में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-1 आशा डी भट्ट, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-II, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी मनीष कुमार सिंह, प्राधिकार की सचिव मरियम हेमराेम, बार एसाेसिएशन के अध्यक्ष बसंत कुमार, सचिव संजय महताे,डीएफओ एके गुप्ता, श्रम अधीक्षक पुनीत मिंज सहित वन, विद्युत, उत्पाद, परिवहन व खनन विभाग सहित विभिन्न विभागाें के अधिकारी माैके पर मौजूद रहे ।