डॉक्टरों और स्टाफ की कमी से जूझ रहा सीएचसी अस्पताल, मरीज परेशान

 

कामडारा:इन दिनों सीएचसी अस्पताल कामडारा में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव हमेशा बना रहता है। वर्तमान में डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है। मौसम बदलते ही अस्पतालों में मरीजों की तादाद बढ़ने लगी है। रोजाना सैकड़ों मरीज इलाज के लिए दूर-दूर के गांवों से अस्पताल पहुंच रहे हैं। लेकिन डॉक्टरों की कमी से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने सीएस से से मांग की है अस्पताल में डॉक्टरों की संख्या बड़ाई जाए ताकि यह इलाज कराने आने वाले लोगों को समय पर इलाज हो सके।

मरीजों के उपचार के लिए अब अस्पताल में चिकित्सक बहुत कम उपलब्ध है। इसके कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को डिलेवरी के दौरान होती है। महिला चिकित्सकों की कमी के चलते मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

Exit mobile version