देवनारायण जी की जयंती मनाई गई

दूदू जिले के उपखंड फागी के लसाडिया गांव में आज भगवान देवनारायण जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। दोपहर 12:00 बजे भगवान देवनारायण जी की झांकी बुलीया भैरू व देव जी से माता जी, बालाजी के होते हुए भगवान श्री देवनारायण जी के पहुँची। ध्वज की अगवानी श्री रामदेव जी छावडी ने की। झांकी के दौरान श्रद्धालुओं ने डीजे पर नाच गाने के साथ झूमें।

Exit mobile version