गीतांजली फॉउंडेशन उत्तर प्रदेश के कई शहरों में बेघर, असहाय गरीब जरूरतमंदों के लिए कार्य कर रही है। गीतांजली फाउंडेशन एक ऑनलाइन निशुल्क प्लेटफॉर्म के माध्यम से कार्य करती है। जिसकी मदद से घरों में उपयोग में न आ रहे सामान जैसे कपड़े, खिलौने, किताबे, जूते, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, फर्नीचर एवं अन्य सामान को कलेक्ट कर उपयोग लायक बनाकर जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचाया जाता है। संस्था देने वाले और लेने वालों के बीच सेतु बनकर दोनों की ही मदद कर रही है। निरंतर सेवा सुविधा दे रही संस्था का नाम किंग्स बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जा चुका है। गीतांजली फाउंडेशन गरीब एवं जरूरतमंदों की मदद के साथ साथ निःशुल्क शिक्षा के माध्यम से बच्चों को शिक्षित कर रही है। आप भी वॉलिंटियर्स के रूप में जुडकर इस मिशन का हिस्सा बन सकते है इसके लिए आप फाउंडेशन के हेल्पलाइन नंबर 9634219998 पर सम्पर्क कर सकते है।
पूरी पारदर्शिता के साथ काम शुभम बताते हैं,।
‘गीतांजली फाउंडेशन’ के माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे सिर्फ एक फ़ोन कॉल पर या गीतांजली फाउंडेशन के सोशल मीडिया एकाउंट पर रिक्वेस्ट डालने पर सामान डोनेट कर सकता है ‘गीतांजली फाउंडेशन’ टीम के सदस्यों द्वारा रिक्वेस्ट मिलने पर घर जाकर वह सामान कलेक्ट किया जाता है और फिर उसे फ़िल्टर कर जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाया जाता है. साथ ही उसका फोटो, वीडियो ‘गीतांजली’ के सोशल मीडिया पेजेस पर जाकर अपलोड कर दिया जाता है, जिससे जिसने भी सामान डोनेट किया है वह देख सके कि उसका दिया सामान किस जरूरतमंद परिवार तक पहुंचा है.
राजकुमार गुप्ता
जिला संवाददाता मथुरा