तीर्थयात्रियों भरी बस पलटी

बस्ती से जगन्नाथपुरी जा रही बस सोनभद्र जिले मे पलटी

जनपद बस्ती से जगन्नाथ पुरी तीर्थ यात्रा मे जा रही बस जनपद सोनभद्र मे पलट गई जिसमे 25 यात्री घायल हो गये जिसमे 3 की हालत नाजुक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस संख्या up 47 टी 8978 मे 65 यात्री सवार उडीसा स्थित जगन्नाथ पुरी के दर्शन करने के लिए निकले थे ।
उक्त यात्री डबल डेकर बस मे सवार थे ।
घटना बीती रात की है सभी घायलो को वाराणसी जिलास्पताल मे भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version