युवक ने चहलारी घाट पुल से नदी में लगाई छलांग

डुबने के लगाये जा रहे कयास लेकिन अभी स्पष्ट नहीं

मौके पर मौजूद हरदी पुलिस
मौके पर मौजूद हरदी पुलिस

प्रशान्त अवस्थी (संवाददाता) वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज महसी बहराइच 

हरदी/ बहराइच, जनपद के गदामार कलां गांव निवासी एक युवक ने पत्नी से विवाद के बाद चहलारी घाट पुल से छलांग लगा दी। गोताखोरों द्वारा तलाश की जा रही है।

 

हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गदामार कलां गांव निवासी संदीप कुमार उर्फ कृष्ण कुमार (25)S/O दीना नाथ का गुरुवार को अपनी पत्नी से विवाद हुआ। पत्नी से विवाद के बाद युवक बाइक लेकर घर से निकला। इसके बाद उसने सीतापुर बहराइच मार्ग पर स्थित चहलारी घाट पुल से नदी में छलांग लगा दी। चहलारी घाट पुल के ऊपर ही मोबाइल, बाइक और अन्य सामान रखा मिला। जिस पर युवक की पहचान हुई। पुलिस की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे । थानाध्यक्ष एसके सरोज ने बताया कि जांच चल रही है। बिना जांच के कुछ नहीं कहा जा सकता है। युवक की तलाश गोताखोरों द्वारा की जा रही है जब तक तलाश प्रक्रिया पूरी न हो कुछ कहा नहीं जा सकता

 

घटना के 6 घंटे पहले युवक द्वारा फेसबुक पर शेयर की गई थी रील जो गमगीन थी रील से स्पष्ट है कि युवक अपनी निजी जिंदगी से काफी परेशान था

खबर लिखे जाने तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है लेकिन जांच जारी है 

 

Exit mobile version