मरे हुए गया के बच्चे को आपरेशन कर निकाला,बाहर गया सुरक्षित
जौनपुर। शाहगंज तहशील क्षेत्र अन्तर्गत के अढ़नपुर गाँव के पशु अस्पताल में तैनात डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल का नाम क्षेत्र में बेजुबानों के मसीहा के नाम से जाना जाता है। उनके हाथों बहुत से पशुओं को जीवन दान मिल चुका है। पशु पालक उनके यहाँ किसी भी समय अपने पशुओं का इलाज करा सकते हैं। कुछ पशुओं का पशु पालकों के घर जाकर उनका इलाज करना पड़ता है।कुछ पशु इतने गम्भीर अवस्था में उनके पास आते हैं जिसे देखकर लगता है कि यह एक उनके जीवन की अंतिम सांस चल रही है। मगर डाॅक्टर आलोक सिंह पालीवाल उन्हें भी जीवन प्रदान करके अपने नाम की सार्थकता सिद्ध कर देते हैं। एक संक्षिप्त मुलाकात में उन्होंने अपने इस दायित्व के बारे में बताया कि मै तो बस एक निमित्त मात्र हूँ, करने वाला ईश्वर है। जब किसी बेजुबान को दर्द में देखता हूँ तो मुझसे सहन नहीं होता है। मैं अपने पूरे सामर्थ्य से उसका इलाज करता हूँ।
आपको क्षेत्र में बेजुबानों के मसीहा के नाम से पुकारा जाता है। यह सुन कर आपको कैसा लगता है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि अपनी तारीफ सुनना किसे अच्छा नहीं लगता। मुझे यह नाम आज से लगभग पाॅंच छ: साल पहले मेरे एक घनिष्ठ मित्र ने दिया था।