सिद्धार्थनगर: नेपाल सीमा पर 51 बोरी प्याज के साथ दो गिरफ्तार

सिद्धार्थ नगर।
तुलसियापुर। एसएसबी 50वीं वाहिनी के गश्ती दल ने महादेवा गांव के पास नेपाल सीमा पर बृहस्पतिवार को पिकअप पर लदी 51 बोरी प्याज बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसएसबी ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए जब्त प्याज के साथ दोनों आरोपियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क कार्यालय बढ़नी के सुपुर्द कर दिया।पकड़े गए अभियुक्तों का नाम मुख्तार अहमद व सलमान है। दोनों बलरामपुर जिले के रहने वाले हैं। टीम में असिस्टेंट कमांडेंट संजय केपी, एएसआई नानी बसु, अनिल कुमार मीणा, जयंता कुमार डेका, पोतू अंकतेशु, शैलेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

Exit mobile version