कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में भू-अर्जन के संबंध में बैठक आयोजित

जिले में चल रही परियोजना की समीक्षा कर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये

देवास|भू-अर्जन के संबंध में कलेक्‍टर श्री ऋषव गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने भू-अर्जन के संबंध में अनुभाग स्‍तर पर समीक्षा कर निर्देश दिये कि जिले में जहां भी कार्य चल रहा है, वहां से अतिक्रमण हटाकर संबंधित ऐजेंसी को भूमि का कब्‍जा दिलाए। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने एसडीएम देवास को निर्देश दिये कि क्षिप्रा में ब्रिज पर जो दोनों साईड से ठेले पर लगी दुकानें लगी है, उन्‍हें हटाकर अन्‍य स्‍थान पर शिफ्ट करें।

बैठक में कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने एनवीडीए, एनएच, डब्‍ल्‍यूआरडी, एसडीआरएफ की विभागवार समीक्षा की और भू-अर्जन एवं भुगतान में आ रहीं कठनाईयों का निराकरण करने के लिए संबंधित एसडीएम को निर्देश दिये।

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने नर्मदा-क्षिप्रा लिंक परियोजना, इंद्रा सागर परियोजना, पार्वती नदी परियोजना सीहोर, कालीसिंध परियोजना फेस वन और फेस टू, हाटपीपल्‍या परियोजना, देवास जिले से जा रही रेलवे लाइन के लिए भू-अर्जन एवं अवार्ड के भुगतान, नेशनल हाईवे इन्‍दौर-हरदा, एमपीआरडीसी उज्‍जैन और जल निगम नेमावर-कन्‍नौद-खातेगांव परियोजना की समीक्षा की और शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

बैठक में अपर कलेक्‍टर श्री प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम देवास श्री बिहारी सिंह, एसडीएम खातेगांव श्री प्रवीण प्रजापति, एसडीएम कन्‍नौद श्री अभिषेक सिंह, एसडीएम टोंकखुर्द श्री कन्‍हैयालाल तिलवारी सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

<img src="https://akhandbharatlivenews.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240215-WA0080-1024×576.jpg" alt="" width="1024" height="576" class="alignnone size-large wp-image-54123"

Exit mobile version