कोटा / कोटा में 16 साल की कोचिंग स्टूडेंट से गैंगरेप का मामला सामने आया है, आरोपी लड़के ने धोखे से छात्रॉ को फ्लैट पर बुलाया था, उसके बाद अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर छात्रॉ का रेप किया, फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को पकड़ लिया है, उन लड़कों की पहचान पुलिस छुपा कर रखी है, घटना को कुन्हाडी स्थित लैंडमार्क सिटी की है, एसीपी उमा शर्मा ने बताया कि पीड़ित छात्रा यूपी की रहने वाली है, करीब 1 साल से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी, घटना 10 फरवरी की है और मामला 13 फरवरी को दर्ज कराया गया था, मामले की जांच कर चारों आरोपियों को लैंड मार्क सिटी से पकड़ लिया गया है, जांच में पता चला कि 15- 20 दिन पहले छात्र की सोशल मीडिया के माध्यम से किसी लड़के से दोस्ती हुई थी, बातचीत में पता चला कि वह भी यूपी का है और लैंडमार्क सिटी में रहता है, 10 फरवरी को लड़के ने छात्रा को अपने फ्लैट पर बुलाया वहां उसे लड़के के तीन दोस्त पहले से ही मौजूद थे, चारों ने मिलकर पीड़िता से बलात्कार किया