विद्युत पोल से गिरकर लाइन मैन की मौत

हरदोई विद्युत विभाग की लापरवाई से हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से लाइन मेन की मौत हो गई सूचना मिलने पर पुलिस और विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

हरदोई , घटना थाना लोनार इलाके  के  निजामपुर की है । थाना बेटागोकुल के हसनापुर के रहने वाले 32 बरसीय  गोरी शंकर मिश्रा बावन विद्युत सब स्टेशन में संविदा कर्मी लाइन मैन थे निजामपुर गांव में आज  शाम लाइन खराब होने की सूचना के बाद  गोरी शंकर मिश्रा अपने साथी राम चंद्र के साथ लाइन सही करने के लिए गए  थे लाइन सही करने के लिए पावर हाउस से शट डाउन मागा गया लेकिन ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों ने लोनार फीडर की बजाए दूसरे फीडर का शट डाउन दे दिया राम चंद्र के मुताबिक गोरी शंकर ने खंभे पर चढ कर जैसे ही लाइन सही करने का प्रयास किया  हाई टेंशन  का करंट लगने से गोरी शंकर मिश्रा पोल से नीचे गिर गए।और उनकी मौके पर ही मौत हो गई । सुचना के बाद एस डी ओ आशीष श्रीबस्तव मौके पर पहुंचे और परिजनों को लहपरवाई बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ करबाही करने का आश्वासन दिया।।

Exit mobile version