धारदार हथियार से हत्या कर टांडा नगर में फेंका गया अज्ञात नवयुवक का शव सनसनी

गोल गला में पीले रंग की शर्ट ब्लू कलर की जींस स्लीपर चप्पल पहने हुए था मृतक 18 से 20 वर्ष के बीच बताई जा रही है उम्र

अंबेडकरनगर :औद्योगिक बुनकर नगरी टांडा में बुधवार की सुबह एक अज्ञात नवयुवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई । मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से तीन निशान वार किया गया है। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया मृतक की पहचान नहीं हो सकी है हत्या का शौक है के जाने की आकांक्षा प्रकट की जा रही है।                                                       टांडा कोतवाली व नगर क्षेत्र के सकरवाल एकता मैदान के पूर्व में लगभग 20 वर्षीय एक अज्ञात नवयुवक का शव बरामद किया गया। मृतक गोल गला की पीली टी-शर्ट ,ब्लू कलर की जींस व चप्पल पहने हुए था। प्रथम दृष्टया मृतक के पेट में सीने पर धारदार हथियार के तीन घाव नजर आया है मौके पर पहुंचे टांडा कोतवाली प्रभारी व सकरवाल चौकी प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया और सब को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस रवाना किया। चर्चा है कि नवयुवक की हत्या कर शव को यहां लेकर फेंका गया है जिसके कारण युवक की पहचान स्थानीय लोग नहीं कर सके हैं। मित्र पुलिस शव के सीनाखत  कराने में जुटी हुई है

Exit mobile version