धार- महु लोकसभा चुनाव नजदीक

कांग्रेस की ओर से महेंद्र सिंह ,कन्नौज हनी बघेल, या राधेश्याम मुवेल के नाम पर लगा सकती है मुहर

कनौज को देती है मोका तो जीत लगभग तय मानी जा रही हैकांग्रेस दे सकती है महेंद्र सिंह कन्नौज को मौका

धार जिला कि समस्त समाज एवं आदिवासियों कि आवाज चुनकर उभरने वाले जयस संगठन के महेन्द्र कन्नौज एक ऐसा नाम है जो हर किसी के दिल और दिमाग में खय्क हुआ है?। महेन्द्रसिंह को हर कोई बखूबी जानता है पहचानता है। यह युवा चेहरा शहरी क्षेत्री से लेकर ग्रामीण क्षेत्री तक अपनी मजबूत पकड़ रखता है। महेन्द्र कनोज का नाम इस बार कांग्रेस से धार-महु लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार के नाम से उछला है उसके बाद से ही शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो के युवाजों में जबरजस्त ऊसा भी दिखाया दे रहा है ।

युवाओं के कंधे से कंधा मिलाकर चलकर उनके हर कार्यों को आखरी तक अंजाम देने वाले कन्नौज को अगर कांग्रेस ने अपना इस क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया तो चौंकाने वाले परिणाम आ सकते हैं। वैसे कांग्रेस को ओर से इस लोकसभा से तीन नाम चल रहे हैं वर्तमान कुक्षी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक सुरेन्द्र हनी बघेल, कांग्रेस के जाबांज नेता राधेश्याम मुवेल, व जयस सगठन के युवा जोश बाहुबली नाम से जाने जाते महेन्द्र कनौज का नाम चाल रहा है वैसे कौन नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंधार के करीबी भी माने जाते हैं?। अब देखना यह है कि इन तीनों में कौन इस उम्मीदवारी में अपनी बाजी मारता है। वैसे विधायक हनी कि की ओर से एसी कोई सुगबुगाहट नहीं दिखाई दे रही इस मैदान में आएंगे अगर कन्नौज का नाम आने के बाद युवाओं में जोश भर आया है क्योंकि किसी के भी हक अधिकारों की लड़ाई में कनौज पहली पंक्ति में नजर आते है। और यही अच्छाई युवाओं के सर चढ़कर बोल रही है और कनोज के मैदान में आने के बाद उनके साथ एक बड़ी फौज खड़ी हो सकती है। वैसे भी धार जिले की सात विधानसभा सीटों में पांच पर कांग्रेस और दो सीटों पर भाजपा का कब्जा है धार जिला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने से कनौज कि पकड़ ग्रामीण क्षेत्रो में मजबुत दिखाई देती है जिसके चलते सुत्रों के अनुसार काग्रेस की फायदे का अनुमान लगाया जा सकता है।

Exit mobile version