छपरा में मनाया गया नन्हीं मानवी राज का तीन माह पूर्ण होने का उत्सव

पिता देशराज बिक्रांत, माता छवि देवी और दादा गजेन्द्र प्रसाद के साथ परिवार एवं शुभचिंतकों ने साझा की खुशियाँ

छपरा, बिहार – 07 सितम्बर 2025

छपरा निवासी राज परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण रहा, जब उनकी सुपुत्री मानवी राज, जिनका जन्म 07 जून 2025 को हुआ था, ने जीवन के तीन माह पूरे कर लिए। इस विशेष अवसर पर परिवारजनों और करीबी रिश्तेदारों की उपस्थिति में जन्मोत्सव का आयोजन किया गया।

पिता डॉ देशराज बिक्रांत, माता श्रीमती छवि देवी एवं दादा श्री गजेन्द्र प्रसाद ने इस खुशी को अपने जीवन का अविस्मरणीय क्षण बताया। उत्सव में उपस्थित लोगों ने नन्हीं मानवी को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

💬 “मानवी का जन्म हमारे परिवार के लिए ईश्वर का अनमोल उपहार है। उसकी मुस्कान ही हमारी सबसे बड़ी खुशी है।” – राज परिवार

परिवार के सदस्यों ने केक काटकर और एक-दूसरे को बधाई देकर इस शुभ घड़ी को यादगार बनाया। कार्यक्रम में शामिल परिजनों, मित्रों और शुभचिंतकों ने भी शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा कि मानवी राज का जीवन स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशियों से परिपूर्ण हो।

मानवी राज
मानवी राज 
Exit mobile version