कटनी- गणपति बप्पा मोरिया,अगली बरस तू जल्दी आ.. आज गणेश उत्सव के अंतिम दिन बड़ी धूमधाम से गणेश प्रतिमाओं का जुलूस निकाला गया जिसमें भारी मात्रा में भक्तगण उमड़े…

कटनी- गणपति बप्पा मोरिया,अगली बरस तू जल्दी आ.. आज गणेश उत्सव के अंतिम दिन बड़ी धूमधाम से गणेश प्रतिमाओं का जुलूस निकाला गया जिसमें भारी मात्रा में भक्तगण उमड़े…

 

 

कटनी। शहरभर में भगवान गणेश की प्रतिमाओं का धूमधाम से विसर्जन किया गया। सुबह से ही श्रद्धालु छोटी प्रतिमाओं को लेकर कुंडों पर पहुंचे, वहीं बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन शाम को गाजे-बाजे और शोभायात्रा के साथ किया गया। इस दौरान पूरे शहर में “जय गणेश देवा” के जयकारे गूंजते रहे और श्रद्धालुओं का भारी हुजूम गणेशजी की विदाई में शामिल हुआ।हनुमान मंदिर के पास से देर शाम को मुख्य चल समारोह प्रारंभ हुआ, जो पारंपरिक जुलूस मार्ग से होते हुए गाडरघाट स्थित विसर्जन कुंड तक पहुंचा। यहां प्रतिमाओं का पूजन-अर्चन कर विधिवत विसर्जन किया गया। इससे पहले गणेश चौक पर सुबह हवन-पूजन हुआ और प्रतिमाओं को चल समारोह में शामिल किया गया।

 

शहरभर में गणेश चौक सहित अन्य प्रमुख मार्गों पर स्थापित गणपति के दर्शनों के लिए सुबह से देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। महिलाएं, बच्चे और युवा प्रतिमाओं के दर्शन व शोभायात्रा में उत्साह के साथ शामिल हुए।

Exit mobile version