अनंत चतुर्दशी पर निकली आकर्षक झाकियां




रिपोर्टर : दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597

मनावर। जिला धार।। अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर में एक से बढ़कर एक झिलमिलाती रोशनियों से सजी नयनाभिराम झाकियो का कारवां धार रोड़ स्थित शंकर मंदिर से निकला तो पूरा शहर मानो एक उत्सव में बदल गया। मनमोहक रोशनी से शहर जगमगाया। देर रात शुरू हुआ यह चल समारोह अगली सुबह तक चलता रहा। बारिश की रिमझिम फ़ुआर हुई मगर आयोजकों और दर्शकों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई।

लगभग 10 मनमोहक झांकिया निकली गई जिसमें श्री हमराज मित्र मंडल, श्री राम पैनल, श्री गणेश मित्र मंडल की बालाजी ग्रुप, स्वर्णकार समाज की सुंदरकांड ग्रुप, दनादन चौपाटी की विकास मित्र मंडल, शीतला माता मंदिर की सार्वजनिक मित्र मंडल, बाल गणेश, महाकाल ग्रुप, सरकार ग्रुप, जबरेश्वर महादेव की त्रिकाल ग्रुप, शिवाय ग्रुप, की झाकियां आकर्षण का केंद्र रही।

झाकियों में सम्मिलित ढोल ग्रुप ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति दी। जिसकी गूंज रातभर पूरे नगर में गूंजती रही। युवाओं ने डीजे की धुन पर रात भर थिरक कर उत्साह को जीवंत बना दिया। गणपति बप्पा मोरिया के जमकर नारे लगाए गए। इस बार गणेश जी की कई विशाल प्रतिमाओं को ट्रैक्टर ट्राले पर सजाकर चल समारोह में सम्मिलित किया गया।



भारी संख्या में नगरवासी तथा ग्रामीण सम्मिलित हुए। भारतीय जनता पार्टी, नगर पालिका, जन चेतना मंच ने स्वागत मंच लगाकर झांकी आयोजकों का सम्मान किया।
इस अवसर पर नगर पालिका ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। लोगों से अपील की गई कि कचरा सिर्फ तय स्थानों पर डालें, ताकि मनावर भी स्वच्छता रैंकिंग में नंबर-1 आ सके।

नपा अध्यक्ष अजय पाटीदार, सीएमओ संतोष चौहान ने झांकी संचालकों को केसरिया दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। क्रांति चौपाटी पर क्रांति पैनल की ओर से दर्शकों को निशुल्क पुड़ी-सब्जी वितरित की गई।

Exit mobile version