अनंत पूजा पर बाबा सिद्धनाथ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
बोल बम” और “हर हर महादेव” के जयघोष से वातावरण भक्तिमय
जहानाबाद/रणजीत कुमार। जिले के मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत स्थित बराबर पहाड़ी क्षेत्र में अनंत पूजा के अवसर पर बाबा सिद्धनाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अहले सुबह से ही श्रद्धालु पहाड़ी इलाके के जल स्रोत में स्नान कर पहाड़ की चोटी पर स्थित मंदिर पहुंचे और बाबा सिद्धनाथ का जलाभिषेक किया। इस दौरान “बोल बम” और “हर हर महादेव” के जयघोष से पूरा इलाका गूंज उठी। वहीं
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए। मंदिर परिसर में बैरिकेटिंग की गई और पहाड़ी इलाके में जगह-जगह मजिस्ट्रेट, दंडाधिकारी एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। मंदिर के व्यवस्थापक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं का आगमन अहले सुबह से ही शुरू हो गया था, जो अगले दो दिनों तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि अनंत पूजा के अवसर पर यहां परंपरागत रूप से मेला लगता है, जिसमें बिहार के कोने-कोने से श्रद्धालु शामिल होते हैं। वहीं विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन जैसे अखंड संकीर्तन पूजा अर्चना कि गई। जहां बाबा सिद्धनाथ मंदिर जिले के ऐतिहासिक वाणावर पहाड़ पर स्थित है। अनंत पूजा के मौके पर यहां आयोजित मेला धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक परंपरा का अद्भुत संगम है।