माननीय एमएलसी श्री विशाल सिंह चंचल  के प्रयास से गाजीपुर के 53 पीड़ित

गाज़ीपुर =सहित अन्य जनपद को मिला 53 पीड़ित परिवारों को मुख्यमंत्री से इलाज के लिये 72 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई है। आर्थिक सहायता प्राप्त करने वालों में गैर जनपद के लोग भी शामिल हैं। कई ऐसे पीड़ित हैं जिनको तीसरी बार या दूसरी बार आर्थिक सहायता प्राप्त हो रही है। इनमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं। एमएलसी ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी पीड़ितों के लिए जल्द से जल्द स्वस्थ होने कि भगवान से प्रार्थना की। पीड़ितों के परिजनों ने भी एमएलसी विशाल सिंह चंचल को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दिया और इस आर्थिक सहायता के लिए धन्यवाद ज्ञापित की। इन लाभार्थियों की सूची इस प्रकार है लखनऊ की सुनीता सिंह को 5 लाख रुपए ,चंद्र कॉलोनी सदर की बृजबाला सिंह को 3.5 लाख रुपए ,छोटी सी बच्ची नोरमा कुशवाहा को तीसरी बार 37500 रुपए ,शेरमठ मोहम्मदाबाद के कृष्ण यादव को तीसरी बार 50000 रुपए, नवापुरा सदर की पुष्पा यादव को तीसरी बार 200000 रुपए ,गुरैनी जखनिया के हर्ष सिंह को दूसरी बार 125000 रुपए ,अनुरुधा चौहान मुगलानी चक सदर को दूसरी बार 1.5 रुपए ,झोटना जखनिया के अमित सिंह को 1.5 रुपए ,औड़िहार सैदपुर के आदित्य राजभर को 175000 रुपए ,हंसराजपुर जखनिया की निशा को 1.5 रुपए ,सिंगेरा कासिमाबाद के कृष्ण सिंह को दूसरी बार 1.5 रुपए ,भवानीपुर सदर कि सविता दुबे को 200000 रुपये, ताड़ीघाट रेवतीपुर की पूनम देवी को 1.5 रुपए ,कालूपुर रेवतीपुर जमानिया के सचिन कुमार को 75000 रुपए ,बाबूरामपुर सदर की सोनी देवी को 200000 रुपए, नसीरपुर जखनिया की इंदु कुशवाहा को ₹100000, चिलार सैदपुर के धर्मेंद्र राम को ₹200000 ,ददरीघाट सदर की गीता श्रीवास्तव को ₹100000, कासिमाबाद की संगीता सिंह को 2.5 रुपए ,कठउत मोहम्मदाबाद की प्रेमलता राय को ₹200000 रुपए,पहुंची उर्फ मदनही सदर के रंजीत राम को ₹100000 ,बिशनपुर मथुरा सैदपुर के बेचन को ₹200000, विक्रमपुर सैदपुर की अनीसा बेगम को ₹200000, काजी मंडी सदर के आत्माराम चौबे को ₹200000, रामगढ़ कासिमाबाद की डिंपल राय को ₹200000, तिलवा जमानिया के राम आशीष राय को ₹200000, पठान टोली जमानिया की लाल मुन्नी देवी को ₹50000, फतेहपुर सिकंदर सदर की उदिता को ₹200000, बारा जमानिया के रियाज खान को 100000 रुपए, कंसरी कासिमाबाद के शिबू सिंह को ₹50000, सकरा सदर के अमरनाथ सिंह को ₹50000, लठूडीह मोहम्मदाबाद की श्याम राय को 2.5 लाख रुपए, शेरपुर जमानिया के विशाल कुमार यादव को ₹50000, रेंगा कासिमाबाद की शारदा देवी को 75313 रुपए , सरदरपुर जखनिया की महेश प्रताप यादव को ₹100000, बुढनपुर सैदपुर की नीलम देवी को ₹200000 ,गहली बसारिपुर कासिमाबाद के बेचन यादव को ₹100000, डढ़वल सादात जखनिया की नीलम सिंह को ₹200000, गौरा जमानिया के संजय राय को ₹50000, अलीमापुर सैदपुर के राजेश पाठक को ₹100000, खिजीरपुर सदर के लाल जी राम को ₹100000, उचौरी सैदपुर की निर्मला देवी को 1.5 लाख रुपए, बोगना सदर के नंदलाल तिवारी को ₹200000, धौरहरा पहेतियां जखनिया की श्रेया पांडे को 75000 रुपए, राजापुर मोहम्मदाबाद की सुनीता गुप्ता को ₹50000 , गौसपुर मोहम्मदाबाद की सुमन सिंह को ₹50000, कलौता सदर उपेंद्र मौर्य को ₹50000 , यूसुफपुर जखनिया की कुनकुन छेदी को ₹50000, विक्रमपुर सैदपुर के सुनील चौहान को ₹35000, धनोता जमनिया के संदीप कुमार को 75000 रुपए, नायकडीह सैदपुर के नितेश दुबे को ₹50000 रुपए, सैयदबाड़ा सदर की नाहिद सुल्तान को ₹50000, सुरूहूरपुर हरिचरण जखनिया की रीनिका को ₹50000 की आर्थिक सहायता प्राप्त हुई ।

Exit mobile version