Abhinnovation Technologies ने मनाई अपनी 5वीं स्थापना वर्षगांठ

दिल्ली, पटना और देहरादून कार्यालयों में हुआ पारंपरिक हवन-पूजन और भंडारा

छपरा सारण से डॉ देशराज बिक्रांत की रिपोर्ट 

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित Abhinnovation Technologies Pvt. Ltd. ने अपनी पाँचवीं स्थापना वर्षगांठ धूमधाम और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाई। शैक्षणिक तकनीक (Academic Technologies) के क्षेत्र में तेजी से उभर रही यह कंपनी परीक्षा प्रणाली एवं अकादमिक प्रक्रियाओं में आधुनिक तकनीकों के माध्यम से पारदर्शिता और सुगमता लाने के लिए जानी जाती है।

कंपनी के कॉर्पोरेट मुख्यालय (दिल्ली) के साथ-साथ पटना और देहरादून शाखाओं में भी हवन-पूजन, प्रसाद वितरण और भंडारे का आयोजन किया गया।

दिल्ली कार्यालय का मुख्य आयोजन

दिल्ली कार्यालय में कंपनी के निदेशक डॉ. अभिजीत श्रीवास्तव ने हवन-पूजन किया। इस अवसर पर Tech Q Labs प्रमुख नितीश कुमार सिंह, आशीष पंडित, अंकुर सैनी, अकाउंट मैनेजर अखंड प्रताप सिंह, मैनेजर मोहित अग्रवाल, सौरव तिवारी, ललित शर्मा, सिराज अली, अनुज हंसपाल, सुनील कुमार, सारद कुमार और रविंद्र यादव विशेष रूप से मौजूद रहे।

वहीं पटना कार्यालय में प्रमुख विकाश कुमार यादव के नेतृत्व में रोहित कुमार और राजीव कुमार ने हवन-पूजन का आयोजन किया।

परिवार की सहभागिता

स्थापना दिवस के मौके पर डॉ. श्रीवास्तव के परिवार से सरिता श्रीवास्तव, सुचिता श्रीवास्तव, अभिप्रिया श्रीवास्तव, आदित्य श्रीवास्तव और श्रीनिका श्रीवास्तव भी शामिल हुए।

डॉ. अभिजीत श्रीवास्तव का संदेश

इस अवसर पर डॉ. श्रीवास्तव ने कहा

हम हर वर्ष अपनी संस्कृति और परंपरा के अनुसार पूजा-हवन एवं भंडारे के साथ स्थापना दिवस मनाना उचित समझते हैं। यही हमारे लिए वास्तविक वार्षिकोत्सव है।

सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका

व्यवसाय जगत के साथ-साथ डॉ. अभिजीत श्रीवास्तव सामाजिक कार्यों में भी गहराई से जुड़े हुए हैं। वे समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया के दिल्ली प्रमुख, मिशन 2 करोड़ चित्रांश इंटरनेशनल के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष, नेशनल ह्यूमन राइट्स जस्टिस कमीशन के बिहार (सारण) प्रमुख तथा छपरा (बिहार) स्थित कायस्थ परिवार संगठन के संस्थापक संयोजक भी हैं।

शुभकामनाओं की बौछार

स्थापना दिवस के इस वार्षिकोत्सव पर विभिन्न संस्थाओं, सहयोगियों और शुभचिंतकों ने कंपनी को ढेरों बधाइयाँ और शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

Exit mobile version