दो दिवसीय आदि कर्मयोगी अभियान प्रशिक्षण

 


रिपोर्टर : दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597


मनावर। जिला धार।। जनपद पंचायत के नवीन भवन में दो दिवसीय आदि कर्मयोगी अभियान का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस अभियान की नोडल अधिकारी जनपद सीईओ अंकिता अलावा ने बताया कि आदि कर्मयोगी अभियान एक विकेन्द्रीकृत आदिवासी नेतृत्व और शासन पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण हेतु एक राष्ट्रीय आंदोलन है। जनजातीय कार्य मंत्रालय ,भारत सरकार के नेतृत्व में यह अभियान क्षमता निर्माण, अभिसरण और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से 550 से अधिक आदिवासी जिलों के 1 लाख गाँवों के लगभग 11 करोड़ लोगों को सेवाएं एवं योजनाओं का लाभ देने के लिए 20 लाख आदिवासी परिवर्तनकर्ताओं को सशक्त बनाएगा। दो दिवसीय प्रशिक्षण 04.09.25 से शुरू होकर 05.09.25 को समापन हुआ।

उक्त अभियान के अंतर्गत मनावर विकासखंड के 59 आदिवासी बाहुल्य ग्रामों को चिन्हित किया गया है और 05 क्लस्टर बनाए गए हैं। आदि कर्मयोगी अभियान प्रशिक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर के रूप में आरएस शुक्ला लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, राधेश्याम खोडे बीपीओ जनपद पंचायत मनावर, गोविन्द कनेल स्वास्थ्य विभाग मनावर, गोकुल सिंह नरगेश वन विभाग, गायत्री पाटीदार महिला एवं बाल विकास विभाग ने विभिन्न विभागों के विकासखंड स्तर एवं क्लस्टर स्तर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया। बीपीओ राधेश्याम खोडे ने बताया कि 10 सितम्बर कों को क्लस्टर लेवल पर एक दिवसीय प्रशिक्षण क्लस्टर प्रभारी एवं लाइन विभाग के द्वारा सचिव, सहा सचिव, मोब्लाइजर्स आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता गांव-गांव के युवक युवतियों को प्रशिक्षण देंगे।

Exit mobile version