राधा कृष्ण गणेश समिति दुर्गा मंदिर ने बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किय
आयुध नगर इटारसी दुर्गा मंदिर प्रांगण में राधा कृष्ण गणेश समिति द्वारा बच्चों के नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
मुख्य अतिथि शेखर पांडे उपमहा प्रबंधक सुधा पांडे विशेष अतिथि जल संसाधन विभाग स्पोर्ट्स क्लब नर्मदा पुरम के क्षेत्रीय अध्यक्ष बशारत खान ने 5 से 8 वर्ष आयु में प्रथम कुमारी मीनल कुमारी शाभी प्रीति कुमारी आराध्या सिंह 9 से 12 वर्ष में प्रथम कुमारी आरती सिंह द्वितीय राधिका पवार तृतीय संस्कृति देवी का 12 से 15 वर्ष आयु में कुमारी कोमल नरवर द्वितीय कुमारी रिद्धि प्रजापति त्रि कुमारी आरोही राजपूत को पुरस्कार प्रदान किए गए आयोजन समिति के राकेश सराठे दिलीप प्रजापति आशीष मेहरा करन कुशवाहा राजेश गुरले योगेश पवार राकेश पाल जेडी सिंघ राजीव राहुल ने सफल आयोजन किया कार्यक्रम का संचालन कार्तिक दुबे ने किया आभार राकेश सराठे ने व्यक्त किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं एवं धर्म प्रेमी बंधुओ ने कार्यक्रम का आनंद लिया