भारी बारिश के चलते मांडू के प्राचीन जैन मंदिर की दीवार गिरी राहुल सेन मांडव मो 9669141814 मांडू न्यूज/मध्यप्रदेश में भारी बारिश के चलते आज रविवार करीब शाम 5 बजे मांडू के प्राचीन जैन मंदिर की दीवार गिर गई दीवार बताई जा रही है कि 50 वर्ष पुरानी थी जो की अधिक बारिश होने की वजह से गिर गई वही दीवाल के बाहर एक सब्जी की दुकान थी जो दीवार गिरने की वजह से पूरी तरह से दब गई वही सब्जी व्यापारी संतोष आर्य बाल बाल इस दुर्घटना से बच गए सब्जी व्यापरी संतोष आर्य द्वारा बताया गया कि तेज बारिश हो रही थी और में अपनी दुकान में तेज बारिश में बैठा था अचानक से दीवाल के कुछ हीसा गिरा में अपनी दुकान से बाहर निकल कर देखने लगा इतने में पूरी दीवार हमारी दुकान की ऊपर आ गई जिसे में बाल बाल बच गया वही जैन मंदिर के मैनेजर धर्मेंद्र गांधी द्वारा कहा गया कि दीवारें काफी पुरानी हो गई थी और जल्द ही इसका निर्माण भी होने वाला था लेकिन तेज वर्षा की वजह से दीवाल पूरी तरह से गिर गई

भारी बारिश के चलते मांडू के प्राचीन जैन मंदिर की दीवार गिरी

 

राहुल सेन मांडव

मो 9669141814

 

मांडू न्यूज/मध्यप्रदेश में भारी बारिश के चलते आज रविवार करीब शाम 5 बजे मांडू के प्राचीन जैन मंदिर की दीवार गिर गई दीवार बताई जा रही है कि 50 वर्ष पुरानी थी जो की अधिक बारिश होने की वजह से गिर गई वही दीवाल के बाहर एक सब्जी की दुकान थी जो दीवार गिरने की वजह से पूरी तरह से दब गई वही सब्जी व्यापारी संतोष आर्य बाल बाल इस दुर्घटना से बच गए सब्जी व्यापरी संतोष आर्य द्वारा बताया गया कि तेज बारिश हो रही थी और में अपनी दुकान में तेज बारिश में बैठा था अचानक से दीवाल के कुछ हीसा गिरा में अपनी दुकान से बाहर निकल कर देखने लगा इतने में पूरी दीवार हमारी दुकान की ऊपर आ गई जिसे में बाल बाल बच गया वही जैन मंदिर के मैनेजर धर्मेंद्र गांधी द्वारा कहा गया कि दीवारें काफी पुरानी हो गई थी और जल्द ही इसका निर्माण भी होने वाला था लेकिन तेज वर्षा की वजह से दीवाल पूरी तरह से गिर गई

Exit mobile version